Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती क्षेत्र के 6 केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूर्ण

 


 रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के छः केंद्रों रेवती इन्टर कालेज,पीडी इन्टर कालेज गायघाट, ज्ञान्ती देवी बालिका इन्टर कालेज,एन डी इन्टर कालेज छेड़ी,अमर शहीद कौशल सिंह इन्टर कालेज नारायणगढ़, श्रीकृष्ण इन्टर कालेज पियरौटा में परीक्षा से पूर्व सारी तैयारी कर ली गई है। 

रेवती इन्टर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि इस केंद्र पर हाई स्कूल के 379 तथा इन्टरमीडिएट के 736 परीक्षार्थी हैं। इसी क्रम में पीडी इन्टर कालेज गायघाट में हाई स्कूल के 369 तथा इन्टर के 467 परीक्षार्थी शामिल हैं। एन डी इन्टर कालेज छेड़ी के केंद्र व्यवस्थापक अरुण कुमार ओझा ने बताया में हाईस्कूल के 279 तथा इन्टर के 394 परीक्षार्थियों में 200 छात्राएं है जो 8 कक्षों में परीक्षा देंगी। किन्तु इनके लिए अभी तक एक भी महिला कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित नही हो पाई है।


पुनीत केशरी

No comments