एमडीई पब्लिक स्कूल बरवां में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह, विधायक संग्राम सिंह ने किया बच्चों को प्रोत्साहित
गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के बरवां गांव स्थित एमडीई पब्लिक पर गत दिनों मुन्नी देवी शिक्षण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कराए गए एजुकेशन रेफरेंडम प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फेफना विधानसभा के विधायक संग्राम सिंह यादव तथा विशिष्ट अतिथि बांसडीह के पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पांचवी से आठवीं कक्षा तक की प्रतियोगिता में कुंवर आग्रह ने बाजी मारी तो वहीं नवीं से 12वीं कक्षा तक की प्रतियोगिता में मनजीत चौरसिया अव्वल रहे।प्रतियोगिता में 344 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। टॉपर के रूप में 38 बच्चे रहे।वहीं 120 उतीर्ण बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा ऐसा शेरनी का दूध है जो पी लेता है वह कहीं भी दहाड़ता है। यही बच्चे एक दिन डीएम ,एसडीएम, पुलिस अधिकारी,डॉक्टर, मास्टर व अन्य क्षेत्र में जाएंगे और अपने जिले के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि रहे बांसडीह के पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने शिक्षा के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारियां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रस्तुति किया जिसे लोग देख भाव विभोर हो गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दीनानाथ चौहान, संदीप मौर्य,राहुल चौहान, शिवाजी चौहान, एकलाख अहमद, इम्तियाज अंसारी, रोहित सिंह, रामाधार यादव,विष्णु गुप्ता, वह विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाए व अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments