स्कूटी पलटने से महिला गंभीर
रेवती (बलिया)। रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर शनिवार को अपराह्न चार बजे त्रिकालपुर गांव के सामने अनियंत्रित स्कूटी पलटने से 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल को आनन-फ़ानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवांती देवी (45) वर्ष पत्नी बांसदेव प्रसाद निवासी सिवान,बिहार अपनी रिश्तेदारी में मनियर निवासी अखिलेश यादव के यहां आयी थी। शनिवार के दिन देवान्ति देवी अपने पुत्र अमर के साथ स्कूटी द्वारा किसी कार्य से रेवती की तरफ जा रही थी।इसी बीच त्रिकालपुर गांव के सामने स्कूटी असंतुलित होकर पलट गयी।फलस्वरूप देवान्ति गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुनीत केशरी
No comments