Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर शिकायत कर्ताओं की सुनी फरियाद



रेवती, बलिया : स्थानीय थाना में आयोजित समाधान दिवस पर अचानक पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक देव रंजन शर्मा ने फरियादियों की शिकायतों का जायजा लेकर उसके त्वरित निस्तारण हेतू थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह को निर्देशित किया।  जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के बाद भूमि विवाद के मद्देनजर प्रथम बार नए लुक में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जमीनी मामलों का उचित समाधान किया जा सके बांसडीह,रेवती सहित कई थानों पर फरियादियों से संबंधित शिकायतों का जायजा लिया गया । रेवती में आधा दर्जन से अधिक मामले आए जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर मौके की जांच कर निस्तारण हेतू निर्देशित किया गया। 

रखहाँ नूरपुर गांव निवासी लालबाबू पासवान ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया हमारे परिवार के नाम से आवंटित पट्टे की उस जमीन पर आवास बना रहा हूं जिसे गांव निवासी हीरालाल यादव नहीं बनने दे रहे हैं। रेवती कस्बा निवासी शमशूल हक का कब्रिस्तान का मामला ,लल्लन माली का भूमि तथा पचरूखां गांव निवासी प्रेम सागर का जमीन संबंधी मामलें का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। छपरासारिव गांव में रवि उपाध्याय ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जा के संबंध में शिकायती पत्र दिया किन्तु दूसरे पक्ष के उपस्थित न होने के कारण इसका निस्तारण नही हो पाया।


पुनीत केशरी

No comments