बैरिया में दरोगा से उलझे छेड़खानी के आरोपी, गालीगलौज के बाद हाथापाई पर उतरे, पीड़ित की तहरीर पर चार खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मुरली छपरा गांव में सोमवार की देर रात छेड़खानी के मामले में कार्रवाई करने पहुंची आरोपी पक्ष पुलिस से उलझ गया । बैरिया थाना के उपनिरीक्षक पन्नालाल के साथ काफी देर तक गालीगलौज होता रहा बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ । प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी के मामले में जांच करने गई पुलिस से आरोपी उलझे थे कोई अप्रिय घटना नही हुआ था। पीड़िता के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments