अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में "सृजन" स्मारिका पुस्तक का हुआ विमोचन, बलिया की तीन शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
गड़वार (बलिया) अयोध्या में सोमवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में बलिया जनपद की तीन शिक्षिकाओं को उनके द्वारा लिखित पुस्तक "सृजन" स्मारिका के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम आडिटोरियम अयोध्या में किया गया था। सम्मानित होने वाले शिक्षिकाओं में माया राय,प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय सुरही,रंजना पाण्डेय प्रा०वि०सवन एवं रीता देवी शिक्षामित्र प्रा०वि० भरथीपुर शामिल रही। सोमवार को अयोध्या में आयोजित श्रीराम आडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और प्रभु श्रीराम के चरणों में पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वल के साथ हुआ। कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे 240 से अधिक शिक्षकों,कवियों,लेखकों और शोधार्थियों को उनके लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 10 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। जिनमें "सृजन" स्मारिका, स्वावलंबन(चतुर्थ संस्करण) काव्य सुधा के लिए बलिया से तीन शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। अन्य सम्मानित होने वालों में श्री कमल नयन दास,ब्रह्मर्षि डा०रामविलास वेदांती,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय,पद्मश्री डा०श्याम बिहारी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित रहे। मनीष कुमार गुप्ता और रीना गुप्ता के देख-रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments