चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : बैरिया पुलिस ने रामपुरी चाकू के साथ रविवार की रात पासवान चौक से दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणछपरा गाँव निवासी अनीश प्रजापति पुत्र बृजनाथ प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार उक्त युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर दिखाई दिया सामने से पुलिस आते देख भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने जब जांच किया उसके कमर से 18 इंच की रामपुरी चाकू बरामद हो गई पुलिस ने उसे गिरफ्तार का न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments