तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर किया जाम
गड़वार(बलिया) गड़वार-नगरा मुख्य मार्ग पर बलेसरा गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।आक्रोश स्वरूप ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया।
गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी हरेराम राम(30)वर्ष पुत्र तारकेश्वर बलेसरा चट्टी पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे।मंगलवार की दोपहर में बाइक से पेट्रोल लेने रामपुर असली गांव स्थित पेट्रोल पंप पर गए थे।वहां से वापस दुकान पर लौटते समय बलेसरा गांव में सामने से आ रही स्कोर्पियो ने टक्कर मार दिया।जिससे हरेराम गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।आक्रोश स्वरूप ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।ग्राम प्रधान व पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments