Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उद्दघाटन मैच में धरहरा की टीम ने दी तपनी टीम को करारी शिकस्त



गड़वार (बलिया) राधे कृष्ण क्रिकेट एकेडमी सिकटौटी, जनऊपुर के तत्वाधान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में धरहरा की टीम ने आसानी से तपनी टीम को 24 रनों से रौंद दिया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धरहरा की टीम की शुरुआत काफी खराब रही कमरुद्दीन के फिरकी के आगे धरहरा टीम के बल्लेबाज असहाय नजर आ रहे थे। मात्र 3 ओवरों में 4 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। उसके बाद विशाल 14 रन और आकाश 12 रन की पारी खेल कर टीम को निर्धारित 8 ओवर में 52 रन बनाए। जवाब में उतरी तपनी की टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 28 रनों पर ही ढेर हो गई। धरहरा के तरफ से पंकज ने पैनी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटका दिए। धरहरा टीम के पंकज को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

इसके पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय और सीमा सशस्त्र बल के सेवानिवृत इंस्पेक्टर आर.डी. यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि खेल से सिर्फ आपसी सौहार्द ही नहीं बढ़ता है बल्कि आत्मबल भी बढ़ता है और ग्रामीण प्रतिभाएं निखरकर जिला,प्रदेश और देश स्तर तक पहुंचती हैं। वर्तमान में जहां जाति और धर्म के नाम पर वैमनस्यता का बीज बोया जा रहा है वहीं खेल के दौरान सभी लोग एक डोर में बंध जाते हैं। जब गेंद 6 रनों के लिए सीमा रेखा से बाहर जाती है तो तालियों से उत्साहवर्धन करने वाले दर्शक ये नहीं देखता है कि छक्का लगाने वाला बल्लेबाज किस जाति या धर्म का है। इस प्रतियोगिता के आयोजन मे मन्नू यादव,मनन यादव, अरविन्द यादव, मन्नू राजभर, अजय,आशुतोष, धीरेन्द्र यादव और आशीष आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। मैच के अंपायर पंकज यादव और मीतू गुप्ता रहे। स्कोरर सुनील यादव रहे। जबकि कमेंटेटर के रूप में अभिषेक पाण्डेय रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments