ट्रक के धक्के से ठेला मजदूर की हुई मौत
रेवती (बलिया)। रेवती बैरिया मुख्य मार्ग पर दिमाग़ी चट्टी के समीप ट्रक के धक्का लगने से 55 वर्षीय ठेला चलाने वाले मजदूर लल्लन साहनी निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं 15 की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक दिनेश भारती निवासी गांव शंकरपुर थाना बांसडीह रोड को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया ।
रविवार को दिन में लगभग एक बजे लल्लन साहनी दिमागी चट्टी के समीप एक दुकान से ठेला पर किसी ग्राहक का छड़ लादकर उसके घर पहुंचाने जा रहें थे। इसी बीच दिमागी चट्टी के समीप एफसीआई गोदाम रेवती से गेहूं उतार कर बलिया लौट रहे खाली ट्रक से ठेला को धक्का लगने से लल्लन साहनी सड़क पर गिर कर अचेत हो गए। आस पास के लोग ई रिक्शा पर लादकर उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर पहुंचे। जहां डा. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन स्टेचर सहित मृतक लल्लन साहनी को घर ले आए। मौके पर पहुंची पुलिस को आधा घंटा तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया। मामले की जानकारी पर मृतक के घर पहुंचे नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के हस्तक्षेप व थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी तथा एस आई प्रभाकर शुक्ला के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। मृतक के लक्ष्मण व रामजी दो लड़के व रेनू व रानी दो पुत्रिया हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी कुन्ती देवी व बहनों का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments