मनियर इंटर कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योगा डे
मनियर, बलिया । अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर मनियर इंटर कॉलेज के स्वर्गीय गीता सिंह सभागार में शनिवार को योगा डे का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक व जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, पूर्व चेयरमैन भीम गुप्ता, मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला ,मेजर हरेंद्र सिंह ,एनसीसी कैडेट्स, अध्यापक गण,आरएसएस कार्यकर्ता सहित आदि लोगों ने योगा डे पर योगा किया । योगा डे पर योगा टीचर नंदलाल ने योग कराया तथा योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग करने से शरीर जहां स्वस्थ रहता है वहीं असाध्याय बीमारियां भी जड़ से समाप्त होती है। अगर नियमित रूप से योग किया जाय तो दवा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योगा डे का शुरूआत किया था जिसका प्रभाव रहा की कई देशों के लोग योग के महत्व को समझ रहे हैं और इसका अनुकरण कर रहे हैं। लेकिन भारतीय लोग इसको उतना महत्व नहीं दे रहे हैं जितना की देना चाहिए। इसके पूर्व आर एस एस के तरफ से योगा टीचर के रूप में कमलेश तिवारी ने लोगों को वार्मप कराया ।इस मौके पर आरएसएस के जिला संचालक भृगु नाथ प्रसाद रोबिन्स सिंह, सतीश सिंह सहित आदि आर एस एस एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल के डायरेक्टर सुषमा की देखरेख में विद्यालय में बच्चों को योग कराया गया तथा पर्यावरण डे पर जो बच्चे पार्टिसिपेट किए थे उनको प्रमाण पत्र पूर्व सभासद विनय कुमार जायसवाल के हाथों वितरण कराया गया ।इस मौके पर योगेंद्र सिंह, नीरज मिश्रा ,पुरंजय शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।मौके पर उपस्थित लोगों को आभार किड्स प्ले स्कूल के डायरेक्टर सुषमा ने व्यक्त किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments