छठवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए स्व0 कृपा सिंधु उपाध्याय
मनियर, बलिया। मनियर कस्बा के पूर्व सभासद व उत्तर टोला वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय कृपासिंधु उपाध्याय की छठवीं पुण्यतिथि उनके आवास पर शुक्रवार को मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृपासिंधु उपाध्याय एक मृदुभाषी व्यक्ति थे। वे सत्य के लिए किसी से भी लड़ जाते थे। वह व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। वह सबको पुत्रवत प्यार देते थे ।वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी ।उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस मौके पर देव्न्द्र नाथ त्रिपाठी, युवा नेता गोपालजी, अमर नाथ तिवारी, ब्रिजेश पाण्डेय, सुमन उपाध्याय, रामायण सिह, मुन्द्रिका यादव अमन उपाध्याय, यश उपाध्याय आदि लोग रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments