बैरिया विधानसभा में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बद से बदतर, त्राहि त्राहि कर रही जनता
बलिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा सहित क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुकी है। जिसके चलते मरीज को विशेष कर गरीब मरीजों को अपेक्षाकृत चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबे छपरा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुआरा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णछपरा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाँददीयर व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में संसाधनों के अभाव के साथ-साथ चिकित्सको चिकित्साकर्मियों व चिकित्सा उपकरण का अभाव मरीजों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा व संयुक्त राज्य चिकित्सालय सोनबरसा रेफरल अस्पताल बन कर रह गया। यहां पहुंचने वाले गंभीर रोगियों को चिकित्सक बिना देर किए सदर अस्पताल रेफर कर देते हैं ताकि उन्हें रोगियों की मौत की स्थिति में किसी तरह का झमेला का सामना न करना पड़े।
फलस्वरूप जिन रोगियों का यहां इलाज हो सकता है उन्हें भी रेफर कर दिया जाता है इमरजेंसी ड्यूटी पर या अस्पताल में छुट्टी होने के दिन कोई भी चिकित्सक व चिकित्साकर्मी अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद नही रहते है यह ध्रुव सत्य है। जिसके कारण दो महीने दो महिलाओं के मौत यहां इलाज के अभाव में हो गई किन्तु स्वास्थ्य विभाग इससे सबक लेने को तैयार नही है। इसी तरह की स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर की है। क्षेत्र की जनता सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस आशय की शिकायत कई बार करके व्यवस्था में सुधार की गुहार लगा चुके है किंतु परिणाम ढाक के तीन पात हुए है। ऐसे में जागरूक ग्रामीणों ने एक बार फिर इन अस्पतालों दुर्व्यवस्थाओं के तरफ ध्यान अपेक्षित करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था के बाद भी नहीं आ रहे है चिकित्सक
बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू होने के बावजूद संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में तैनात कतिपय चिकित्सकों की लगातार अनुपस्थिति क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं की आखिर जब यहां से अनुपस्थिति की रिपोर्ट यहां से जाती है तब भी उनका वेतन कैसे मिल जाता हैं। ऐसे चिकित्सको पर कार्यवाई नही होने पर क्षेत्र की जनता सीएमओ कार्यालय पर अंगुली उठा रही हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नहीं मिलता है डीजल के लिए पैसे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा को डीजल के लिए कोई पैसा स्वास्थ्य विभाग से नहीं प्राप्त होता है सालाना ढाई लाख रुपए मेंटेनेंस साफ सफाई व अन्य मदों के लिए प्राप्त होता है जरूरत पड़ने पर हम लोग इसी मद में से धन निकालकर जेनरेटर चलवाते है। विडंबना यहां है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जेनरेटर चलाने के लिए प्रतिमाह 15 हजार रुपये प्रतिमाह डीजल के लिए मिलता हैं।
राजेश सरोज अधीक्षक सीएचसी सोनबरसा
इनसेट
प्रतिमाह 200 लीटर डीजल सीएचसी को मुफ्त देंगे अध्यक्ष प्रतिनिधि
बैरिया के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने अपने तरफ से सीएचसी सोनबरसा में जेनरेटर चलाने के लिए प्रतिमाह 200 लीटर डीजल देने की घोषणा की है जिसमे 50 लीटर डीजल गुरुवार की देरशाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में पहुँच गया है । शेष डेढ़ सौ लीटर डीजल शनिवार को पहुँचाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए शिवकुमार वर्मा मंटन ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था अत्यंत की दयनीय है रात में अंधेरा का साम्राज्य अस्पताल परिसर में कायम रहता हैं। जिससे रोगियों व चिकित्सको को भारी परेशानी होती है। गुरुवार की रात जेनरेटर में तेल नहीं रहने के कारण जेनरेटर नहीं चल सका बिजली उपलब्ध नहीं थी फल स्वरुप अस्पताल पहुंचे कृष्णमुनी देवी को ऑक्सीजन नहीं दिया जा सका उन्हें बलिया रेफर कर दिया गया जहां जाते समय उनकी मौत यह घटना विचलित करने वाली थी इसलिए मैंने 200 लीटर डीजल हर महीने देने का वादा किया है ताकि बिजली क्या अभाव में किसी गंभीर रोगी को इलाज से वंचित न होना पड़े। शिवकुमार वर्मा मंटन ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में अति संपन्न लोगों की संख्या बहुत अधिक है संपन्न लोगों को आगे आकर इसके लिए हाथ बढ़ाना चाहिए ताकि जब तक सरकार से व्यवस्था नहीं हो रही है तब तक जेनरेटर चले इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। जनता जनार्दन को भी चाहिए कि चिकित्सको का सम्मान करें।
जेनरेटर चलाने के लिए डीजल का कोई अभाव नही है : सीएमओ
डीजल की कोई कमी नहीं है जेनरेटर बिजली नही रहने पर विकल्प के रूप के चलाया जाए इस आशय का निर्देश मैंने पहले ही अधीक्षक को दे रखा है जेनरेटर चलाने के लिए डीजल की कोई कमी नही है जितना डीजल लगेगा दिया जाएगा।
डॉ संजीव बर्मन सीएमओ बलिया
By- Dhiraj Singh
No comments