सोनबरसा अस्पताल बना रेफर सेंटर, 25 वर्षीय महिला की रेफर होने के घण्टों बाद तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, मौत
बलिया : सोनबरसा अस्पताल बना रेफर सेंटर, 25 वर्षीय महिला की रेफर होने के घण्टों बाद तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, मौत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में ईलाज कराने पहुचीं विवाहिता रेफर होने के बाद घंटो एम्बुलेंस का इंतजार करती रही एम्बुलेंस नही आया उसकी मौत एम्बुलेंस के इंतजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में ही हो गई।
मृतका रानी गुप्ता (25) पत्नी अंशु गुप्ता निवासी भवन टोला जयप्रकाश नगर कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी। एक सप्ताह पूर्व अपने मायके उदईछपरा (दुबेछपरा) आई हुई थी जहाँ से शुक्रवार की शाम उसकी ज्यादा तबियत खराब होने पर उसके पिता परिजनों के साथ उसे लेकर सीएचसी सोनबरसा पहुँचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी ने मरीज देखने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया और एम्बुलेंस को फोन करके ले जाने को कहा। दो घंटे तक महिला एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पती रही और एम्बुलेंस नही आया और उसकी मौत सोनबरसा में ही हो गई। मौत के बाद परिजन उसे लेकर घर चले गए। घटना की जानकारी के लिए सोनबरसा अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया। घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
By- Dhiraj Singh
No comments