भीषण विद्युत कटौती से जनता में हाहाकार
रेवती (बलिया) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गर्मी व उमस से बेहाल आम जनमानस को राहत देने के लिए संबंधित उर्जा विभाग को बार बार की ट्रिपिंग तथा बिना वजह विद्युत कटौती नही किए जाने की सख्त चेतावनी दी गई है। बावजूद रेवती नगर में विद्युत की अघोषित कटौती से जनता में हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार को सुबह 8 बजे से 2 बजे दिन तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा। 2 बजे के बाद बिजली की सप्लाई आते ही हर पांच मिनट पर ट्रिपिंग के चलते बिजली का आना न रहने के बराबर है। 24 घंटे में बमुश्किल 8 से 10 घंटा ही विद्युत की सप्लाई हो रही है। विद्युत उपकेंद्र केंद्र पर कार्यरत एसएसए जे पी पटेल ने बताया कि तेज हवा के चलते बार बार टिपिंग हो रहा है। फाल्ट की जांच की जा रही है |
पुनीत केशरी
No comments