पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक : कैलाश राव
रतसर (बलिया) उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर अवर अभियंता कैलाश राव के नेतृत्व में 51पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कैलाश राव ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। ये न केवल हमें भरपूर मात्रा में आक्सीजन प्रदान करते है,बल्कि मानसून को नियमित करने में भी मदद करते है। जलवायु संतुलन बनाए रखने में इनका अहम योगदान है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल पौधे लगाना पर्याप्त नही है।उनका संरक्षण और देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने विद्युत कर्मियों को आह्वान किया कि विद्युत उपकेन्द्र परिसर में जो भी पौधा लगाए गए है उन पौधों को प्रत्येक विद्युत कर्मी गोंद लेकर संरक्षण करें,नियमित सिंचाई करें एवं पशुओं से उसकी सुरक्षा भी करें। इसके लिए जो भी पौधा लगाए है उनको किसी तरह से घेरा बनाकर सुरक्षित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी बताया कि विगत साल लगाए गए पौधों में 75 प्रतिशत पौधे सुरक्षित है। इस अवसर पर टीजीटू विवेक,धर्मेद्र,एसएसओ राजेश यादव, अर्जुन भारती,लाइनमैन कृष्णानंद पाण्डेय, बब्बन राजभर,अमित सिंह आदि कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments