फेफना विधान सभा क्षेत्र में डा० सुषमा शेखर का तुफानी दौरा,पीड़ित परिवारों से मिल यथा संभव मदद करने का दिया भरोसा
गड़वार (बलिया) पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी डा. सुषमा शेखर ने बुधवार को विधानसभा फेफना के नागरिकों से मिल उनका हाल-चाल लिया, दुख दर्द जाना,वहीं पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देते हुए उनके दुःख दर्द में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता डा.सुषमा शेखर ने अब सीधे जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र को अपना राजनीतिक कर्मक्षेत्र मान लिया है। डा.शेखर अब लोगों के दुख-सुख में शामिल हो रही हैं और उनकी समस्याओं को सुन उनका समाधान भी कर रही हैं। इसी क्रम में डा.सुषमा शेखर ने अपने सहयोगियों के साथ विधानसभा क्षेत्र फेफना के गड़वार मंडल के ग्राम कनैला,कर्ची,बहादुर पुर,जगदीश पुर, मिश्रौली,जिगनी, नवादा,नारायन पाली,गड़वार,रतसर के अलावा दर्जनों ग्रामों में जनता से सीधा संपर्क किया। वहीं घटना-दुर्घटना में निधन पीड़ित परिवारों के यहां पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही कई जगहों पर लोगों से मुखातिब हुईं और उनकी समस्याओं को सुन निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। डा.सुषमा शेखर के साथ धर्मवीर सिंह, मानवेन्द्र विक्रम सिंह,भईया सिद्धार्थ जी,अमित गिरी,किशन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सक्षम पाण्डेय
No comments