जादू-टोना के शक में बेटे ने की पिता की हत्या
सोनभद्र। जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव में गुरुवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना में बेटे ने जादू-टोना के शक में अपने 65 वर्षीय पिता की लाठी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।खैराही गांव निवासी राजमल (65) के बेटे रामजतन की शादी को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन उसे संतान नहीं हुई। इस बात को लेकर वह अक्सर अपने माता-पिता से विवाद करता था। रामजतन को शक था कि किसी ने उस पर जादू-टोना किया है। बुधवार को वह काम के लिए बाहर गया था और गुरुवार को वाराणसी से लौटने के बाद फिर से माता-पिता से उसकी कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर रामजतन ने अपने पिता राजमल के सिर पर लकड़ी के कुंदे से जोरदार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम की सूचना पर म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राजमल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे ने बताया कि जादू-टोना को लेकर हुए विवाद में रामजतन ने अपने पिता पर लकड़ी से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।आरोपी रामजतन घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छानबीन कर रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग इस दुखद घटना पर चर्चा कर रहे हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments