11000 हाईटेंशन तार व खंभा हटवाने के लिए जेई से मिला केसरवानी वैश्य समाज का प्रतिनिधि मंडल
रेवती (बलिया) केसरवानी वैश्य समाज रेवती के अध्यक्ष सुनील केशरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जल विद्युत केंद्र रेवती के जेई आनंद कुमार बिन्द से मिला । मां काली मंदिर के समीप निर्माणधीन केसरवानी धर्मशाला के ऊपर से होकर जा रहे 11000 हाईटेंशन तार व खंभा हटाने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया है कि हाईटेंशन तार की वजह से धर्मशाला के निर्माण का कार्य बांधित हो रहा है। मां काली के स्थान से सटे उत्तर पूरब साईड में खंभा लगा दिए जाने से समस्या का समाधान हो जाएगा। जेई आनंद बिन्द ने निर्माणधीन केसरवानी धर्मशाला का मौका मुआयना कर शीघ्र ही तार हटवाने का आश्वासन दिया। घंटा, आधा घंटा में बार बार हो रहें ट्रिपिंग के संबंध में बताया कि लोड के चलते ट्रिपिंग कुछ बढ़ गया है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयास चल रहा है। इस दौरान पप्पू केशरी, संजय रावत आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments