नन्हें मुन्ने बच्चौ द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान की निकाली गई रैली
मनियर, बलिया। प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर से नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान की रैली शुक्रवार को निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने रवाना किया ।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने नशा मुक्ति संबंधी प्रेरक नारे लगाए ।जैसे -नशा बंद कराना है, देश को बचाना है ।जन-जन का यही संदेश ,नशा मुक्त हो अपना देश ।जो नशा अपना आएगा, सीधे स्वर्ग को जाएगा। नशा की आदत छोड़ो ,दुनिया से नाता जोड़ो आदि। रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई जो मनियर बस स्टैंड तक पहुंची। साथ-साथ थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक भी अपने दल बल के साथ चले ।मनियर बस स्टैंड चौराहे पर विद्यालय के बच्चे गगन बेदी नारे लगाते हुए पुनः वापस लौट गए और विद्यालय पर पहुंचकर रैली संपन्न हो गई ।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनिपाल, अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा ,अनिल कुमार पाठक, सुनील भारद्वाज ,देवेंद्र वर्मा ,अजीत कुमार सिंह, निलेश कुमार , सूर्यांश गिरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments