प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वाराणसी से पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त कृषकों के खाते में सीधे हस्तान्तरित, ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ विविध कार्यक्रम
बलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनौली सेवापुरी, वाराणसी से पी0एम0किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त कृषकों के खाते में सीधे हस्तान्तरित की गयी।
जिसका सजीव प्रसारण विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड बैरिया में किया गया।
विकास खण्ड में प्रगतिशील कृषक, महिला कृषकों के साथ-साथ विविध किसान संगठनों के नेतागण भी सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय भाजपा के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विकास खण्ड के ऐसे कृषक जिन्हें लगातार 19 वीं किश्तें प्राप्त हो चुकी है। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 365424 कृषक के खाते में धनराशि रू0 73,08,48,000 हस्तान्तरित किया गया। एडीओएजी द्वारा उपस्थित कृषकों को खरीफ मौसम की फसलों से सम्बन्धित समसामयिक जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित कृषकों को 20 वीं किश्त की बधाई देते हुए कहा कि प्राप्त किश्त से हमारे कृषक बन्धु कृषि निवेशों की उपलब्धता समय से कर सकते है।
सजीव प्रसारण कार्यक्रम में सुशील कुमार पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष भाजपा, कृषि विभाग से एडीओएजी, बीटीएम अखिलेश कुमार सिंह, एटीम श्रीभगवान वर्मा,समस्त सीआरपी के साथ ही कृषक विमल, सुनील,सुमन, अखिलेश मिश्रा, रानी, सुप्रिया, इत्यादि कृषकगण उपस्थित थें। कार्यक्रम के अन्त में एडीओएजी द्वारा उपस्थित समस्त कृषकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी ।
By- Dhiraj Singh
No comments