बाबा धाम रवाना हुआ कावारिया संघ आसमान ठोठा का 21 सदस्यों का जत्था
रेवती (बलिया) पूर्व प्रधान राजेश पांडेय के नेतृत्व में आसमान ठोठा का 21 महिला व पुरुष सदस्यों का जत्था अलग अलग निजी साधन से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।
रवाना से पूर्व कांवरियों ने सहतवार में चैनाराम बाबा,गायघाट में मां पचरूखा देवी का दर्शन पूजन के साथ मात्था ठेका। हर हर महादेव, गंगा मैया का जयकारा के साथ जलाभिषेक के लिए बाबा धाम प्रस्थान किया। इस दौरान पूनम पांडेय,आरती दूबे, दीपक सिंह,आयुष पांडेय, मुन्ना मिश्र, राजेन्द्र नट, रविन्द्र चौहान,बंटी राम आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments