Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम बलिया की छात्राओं ने 93 यूपी बटालियन के अधिकारियों संग मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार





बलिया : रक्षाबंधन का त्यौहार बहन और भाई के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे अपनी सुरक्षा का वचन लेती है।  इस परंपरा का पालन करते हुए बलिया के सनबीम स्कूल की छात्राओं ने 93 यूपी बटालियन के  सैनिकों को आज  राखी बांधकर सेना और समाज के बीच के संबंधों को मजबूत करने की एक अनूठी पहल की।

इस अवसर पर  93 यूपी बटालियन के सी ओ कर्नल अनुराग तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सैनिकों के मनोबल को बढ़ाता है। उन्होंने आगे कहा कि जब देश का युवा, खासकर हमारी बहनें , हमें इतना प्यार और सम्मान देती हैं तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।


 इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि समाज में सेना के प्रति सम्मान और जागरूकता को भी बढ़ाता है। यह दिखाता है कि देश की जनता और सेना के बीच एक गहरा और अटूट रिश्ता है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में बटालियन के अन्य जवान क्रमशः,सूबेदार कमल कुमार,नायक सूबेदार नरेंद्र सिंह,हवलदार अमर बहादुर,हवलदार मनोज कुमार, हवलदार जितेंद्र सिंह, हवलदार विवेक, हवलदार विष्णु, हवलदार बेला राम, हवलदार रमेश तथा विद्यालय के ए एन ओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार सिंह, ए एन ओ लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, विद्यालय प्रशासक श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन मिठाई खिलाकर और सैनिकों द्वारा छात्राओं को आशीर्वाद देने साथ हुआ।



By- Dhiraj Singh

No comments