विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में मारपीट, कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया। जिले के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में शनिवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर अपने कुछ साथियों के साथ कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की।
घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। अधीक्षण अभियंता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।
By- Dhiraj Singh
No comments