Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रेम में रोड़ा बना पति तो प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, पति बाहर नौकरी करता था, पड़ोस के देवर से था दो वर्ष से अवैध संबंध

 


बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव में हुए दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने पांचवें दिन कर दिया। हत्या में पत्नी अनिता चौहान और उसके प्रेमी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर चालान किया गया। हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक की चप्पल भी बरामद की गईं।


थाना प्रभारी अनिल सिंह के अनुसार, बुधवार को चकनी पुल के नीचे अनिल चौहान (35) का शव मिला था, जिस पर गले पर गम्भीर चोट के निशान थे। मृतक की मां सुनीत देवी ने आरोप लगाया कि बहू अनिता और पड़ोसी देवर दिलीप ने मिलकर बेटे की हत्या की है। पूछताछ में अनिता ने बताया कि पति अनिल बाहर नौकरी करता था, और पिछले दो वर्षों से उसका पड़ोस के देवर दिलीप के साथ अवैध संबंध था। अनिता और दिलीप मुंबई भाग गए थे, लेकिन पति की शिकायत के बाद वापस लौटना पड़ा। बार-बार पति के तंग करने से तंग आकर दिलीप ने बातचीत के बहाने अनिल को बुलाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए चकनी पुल के पोखरे में फेंक दिया गया।


मृतक के परिजन का दर्दः

अनिल की मां सुनीत देवी ने कहा, "अगर मेरी बेटे की बात मान ली होती तो शायद उसकी जान बच जाती। दो साल पहले जब बहू का संबंध दिलीप से पकड़ा गया था, तो अनिल ने उसे रखने से इनकार किया था। पर रिश्तेदारों ने समझा-बुझाकर अनिता को घर पर रखवा दिया। बावजूद इसके वह अपनी आदत नहीं सुधार पाई।"


सुनीत देवी ने बताया कि दो महीने पहले रात के वक्त दिलीप छत से अनिता के कमरे में पहुंचा था, और जब इसका विरोध किया तो उसने धमकी दी। अनिता भी पति से परेशान थी और उसके चलते यह हादसा हुआ।



By- Dhiraj Singh

No comments