हर्षोल्लास के साथ निकली महावीरी झंडा की शोभायात्रा,जय श्रीराम व जय बजरंग बली के उद्घोष से गुंजयमान हो उठा क्षेत्र
गड़वार(बलिया) : स्थानीय कस्बा में शौर्य दिवस महावीरी झंडा शोभायात्रा मंगलवार की देर शाम को बाजे-गाजे एवं हाथी-घोड़ों,ऊंट के साथ रामलीला मैदान से भगवान महावीर के पूजन अर्चन के बाद निकला जो मुख्य बाजार होते हुए,थाना चौराहा,बभनौली तक गया वहां से वापस होकर हनुमानगढ़ी मंदिर पर आकर सम्पन्न हुआ।शोभायात्रा में लोगों का उत्साह चरम पर था। इस मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था।पूरा वातावरण जय श्रीराम व बजरंगबली के जयघोष से गुंजयमान हो उठा।इस दौरान भगवान श्रीराम,माँ सीता व हनुमान जी की आकर्षक प्रतिमाओं की झांकी व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।युवकों ने तलवार,बनईठा,लाठी पर हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया,जिसको देखकर लोग अचम्भित हो रहे थे।वहीं डीजे की धुन पर युवक थिरक रहे थे।इस मौके पर मन्नू सिंह,ऋषि वर्मा,इंद्रजीत सिंह कीनू,राकेश सिंह,करन साहनी,अभिषेक सिंह,अंकित शर्मा,आनन्द सिंह,संजय सोनी,करन सिंह, प्रमोद वर्मा,अंशु उपाध्याय सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु मुस्तैदी से डटी रही।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments