सरयू का जलस्तर घटने के साथ टीएस बांध पर नदी का बढ़ा दबाव
रेवती (बलिया) सरयू नदी का जलस्तर मंगलवार को 12 से मी घटा हैं। किन्तु चांदपुर गेज पर अभी भी ख़तरा निशान 58 मीटर से 68 से मी ऊपर हैं। जलस्तर घटने के साथ टीएस बांध पर नदी का दबाव बढ़ गया है। भोजछपरा ग्राम के सामने बंधा के 63.300 किलो मीटर से पूरब नदी के जबरदस्त बैक रोलिंग से बंधा को आसन्न खतरा उत्पन्न हो गया है। नदी के बैंक रोलिंग के चलते बंधा से सटे नीचे तली में काफी गहराई तक गड्ढा बन गया है।भोजछपरा ग्राम सहित आस पास के तटवर्ती इलाकों में बंधा कटने की आशंका से लोग काफी दहशत में हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बाढ़ विभाग के एसडीओ आकाश यादव ने अवर अभियन्ता आर के राय,पवन यादव के साथ मौके का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ आकाश यादव ने मुख्य अधिशासी अभियंता संजय मिश्र को इस बाबत जानकारी दी। बताया कि फ्लड फाईटिंग/ निरोधात्मक कार्य के लिए बंधा पर बालू भरी बोरी, बोल्डर व लोहे की जाली आदि का पर्याप्त स्टाक मौजूद हैं। अधिशाषी अभियंता भी मौके पहुंच रहे हैं। जैसा निर्देश होगा निरोधात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी। नदी के दबाव को देखते हुए 24 घंटे बंधा की निगरानी की जा रही है।
बताते चलें कि सन 1998 में यहां मुख्य बंधा कट चुका है। मुख्य बंधा की सुरक्षा के लिए दखिन साईड दो किलो मीटर लंबा स्पोटिंग बंधा बनाया गया है।
पुनीत केशरी
No comments