दियरांचल से नगर में आने जाने वाले क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी
रेवती, (बलिया) शनिवार की रात व रविवार को दिन में हुई बारिश से नगर की सूरत बिगड़ गई है। बस स्टैंड से थाना तक नगर का प्रवेश मार्ग 100 मीटर लंबा है। इस मार्ग के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने व बरसात में जल जमाव के चलते लोगों को आवागमन में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीज गोदाम से बाड़ीगढ़ की छोटी पुलिया तक तथा उत्तर टोला पुल से हडियाकला,कुसौरी त्रिमुहानी तक दियरांचल की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली नगर से सटे दोनों संपर्क मार्ग 100 मीटर तक क्षतिग्रस्त व गड्डायुक्त है। बाजार हाट,थाना, ब्लाक मुख्यालय सहित ट्रेन,बस पकड़ने आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। संबंधित लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार व जन प्रतिनिधि चुप है।
पुनीत केशरी
No comments