हाथौज फिडर कि आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं ने जमकर काटा बवाल, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत
मनियर, बलिया। विद्युत उपकेंद्र मनियर से रविवार की देर रात हथौज फीडर की आपूर्ति बंद होने से नाराज दर्जनों उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर हो हल्ला कर अन्य फीडरों से चल रही विद्युत आपूर्ति को बंद करा दी। तथा विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत एसएसओ सुशील कुमार से उलझ गए। सभी फिडरों के विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। जिसकी सुचना थाने पर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर उपभोक्ताओं घर भेज दिया। तथा पुलिस की देखरेख में अन्य फीडरों की आपूर्ति बहाल कराई। उपभोक्ताओं की मानें तो रात में हथौज फीडर से छोटा भी फाल्ट होने के बाद विभाग इसे दुरुस्त नहीं करता है। उपभोक्ताओं का आरोप था कि शनिवार को हाई वोल्टेज का तार टूट जाने से पूरी रात भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया था। और रविवार की रात करीब 10 बजे मामूली फाल्ट पर केवल एक फीडर की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। यह बिजली विभाग की खामियां उजागर करता है। समय से बिल जमा करने के बाद भी उपभोक्ताओं को जान बूझकर विभाग परेशान कर रहा है।
थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि नाराज उपभोक्ताओं समझा कर घर भेजकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments