विद्यालय के बाहर खड़ी अध्यापक की बाईक चोरी
रेवती (बलिया) सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत आर के डी पब्लिक स्कूल त्रिकालपुर के अध्यापक खड्ग बहादुर सिंह की हीरो कंपनी की ब्लू रंग की सुपर स्पलेन्डर बाईक चोरी हो गई।
सहतवार थाना पुलिस को दी गई तहरीर में नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 11 निवासी खड्ग बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि मैं आर के डी पब्लिक स्कूल त्रिकालपुर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हूँ। प्रतिदिन की तरह मै अपनी बाईक विद्यालय परिसर के बाहर खड़ी कर अंदर बच्चों को पढ़ाने गया। छुट्टी के बाद बाहर आया तो बाईक गायब थी।
पुनीत केशरी
No comments