कोटेदारों ने गगनभेदी नारों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
बलिया : कोटेदारों ने उपजिलाधिकारी बैरिया के निर्देशन गुरुवार बैरिया तहसील से तिरंगा यात्रा व बाइक रैली निकाला।
उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बैरिया तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर कोटेदारों के तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस तिरंगा यात्रा में कोटेदारों के अलावा मुरलीछपरा के आपूर्ति निरीक्षक दीपक सेठ व बैरिया के आपूर्ति निरीक्षक इंद्रेश तिवारी, आपूर्ति लिपिक शुभम सिंह के अलावा कोटेदार रविन्द्र सिंह, अनिल पांडेय, श्रीकांत सिंह, पवन सिंह, शिवमंगल सिंह, शिवनाथ सिंह, बच्चालाल राम, संजय वर्मा, दुर्गेश्वर तिवारी, झुंन्ना सिंह सहित दर्जनों कोटेदार शामिल रहे । तिरंगा यात्रा बैरिया तहसील से बैरिया बाजार भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक पर गई जहाँ कोटेदारों ने गगनभेदी नारा लगाते हुए शहीदों को नमन किये और फिर को वापस तहसील पर लौट गए जहाँ तिरंगा यात्रा का समापन हो गया।
By- Dhiraj Singh
No comments