नव निर्मित थाना गेट का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में रविवार की देर शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच द्वारा नव निर्मित थाना गेट का उद्घाटन व शिलापट्ट का अनावरण फीता काटकर पुलिस अधीक्षक डा० ओमवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी उपस्थित लोगों से सुझाव मांगें। जिस पर सौरभ कुमार ने थाने की परिसीमन व्यवस्थित करने,नगर पंचायत रतसर कला के चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह ने रतसर चौकी को थाना बनाने की बात कही। साथ ही उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने- अपने सुझाव दिए। पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं के निस्तारण की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद में तीन से चार थाने बनने की बात विभागीय स्तर पर चल रही है साथ ही विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर,सीओ नगर/ अपर पुलिस अधीक्षक श्यातकांत, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी,सुधीर सिंह सहित कई व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, मन्नू सिंह,फिरोज अंसारी व कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments