किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला दरोगा का शव
मिर्जापुर। जिले के चील्ह थाना पर तैनात दरोगा अनिल ओझा (50 वर्ष) ने शनिवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव किराए के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता मिला। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी अनिल ओझा पिछले एक वर्ष से चील्ह थाना में तैनात थे। वह थाने से करीब 800 मीटर दूरी पर किराए के मकान में रहते थे। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सहकर्मियों ने फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। संदेह होने पर जब साथी दरोगा और पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर उनका शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला।
घटना की सूचना पर सीओ सदर अमर बहादुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दरोगा अनिल ओझा मानसिक रूप से परेशान बताए जा रहे थे।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
डेस्क
No comments