ब्रेकडाउन, शटडाउन व रोस्टर में फंसकर बेपटरी हुई विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता कर रहे त्राहि त्राहि
बलिया : ब्रेकडाउन, शटडाउन व रोस्टर में फंसकर बेपटरी हुई विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता कर रहे त्राहि त्राहि । बैरिया तहसील क्षेत्र के गांवो में 18 घंटे तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे बिजली देने की सरकार का फरमान यहां विभागीय लापरवाही और उदासीनता के कारण तार तार हो रहा है। उमस व गर्मी से उपभोक्ता विशेष कर महिलाएं बच्चे बुजुर्ग काफी परेशान है।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ से बैरिया के बीच लगभग रोज ही 33000 केवीए विद्युत लाइन का तार टूट जा रहा है उसे ठीक करने पर 11000 केवीए का लाइन टूट जा रहा है इस खराबी को ठीक करने में विद्युत कर्मियों को घंटो लग जाता है कभी-कभी लगातार 10 से 12 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है। उससे जो समय बच रहा है उसको रोस्टिंग के चलते विद्युत आपूर्ति से वंचित कर दिया जा रहा है। पूछने पर लाइनमैनों का ने बताया कि पहले ब्रेकडाउन में बंद बिजली को रोस्टिंग में मैनेज कर दिया जाता था जिससे लोगों को बिजली मिल जाती थी। अब ट्रांसमिशन वालों ने रोस्टिंग को मैनेज करने से मन कर दिया है। चाहे क्षेत्र में 18 घंटे या 20 घंटे के बाद लाइन आए रोस्टिंग का टाइम टेबल है रोस्टिंग के क्रम में
ट्रांसमिशन विभाग विद्युत आपूर्ति बंद कर दे रहा है। इस व्यवस्था के चलते आम उपभोक्ता त्रस्त है। कोई भी जिम्मेवार अधिकारी या जनप्रतिनिधि बिजली दुर्व्यवस्था के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। ऊपर से अगर आम उपभोक्ता विरोध जताने का साहस किया तो बिजली विभाग वाले ऐसे लोगों से बलपूर्वक निपट रहे हैं एफआईआर ऊपर से कर रहे हैं। ऐसे में इस व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री की ईमानदार व जनहित वाली छवि को लगातार नुकसान पहुंच रहा है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि नया विद्युत उपकेंद्र बैरिया के तहत लोकधाम ठेकहा मठिया फीडर की स्थिति सबसे बदतर है तो वही पुराने विद्युत केंद्र के दोकटी फीडर व सुरेमनपुर दियारांचल की स्थिति बद से बदतर है ऐसे में उपभोक्ताओं को कैसे पर्याप्त बिजली मिले यह यक्ष प्रश्न हो चुका है।
बिजली आपूर्ति के बारे में पूछने पर उपखंड अधिकारी हंसराज यादव ने बताया कि ब्रेकडाउन हम लोगों का बस का बात नहीं है। ब्रेकडाउन होने पर यथाशीघ्र हम लोग बिजली की लाइन ठीक करते हैं और अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। 33000 का लाइन जर्जर हो चुका है आए दिन टूट रहा है जब तक वह ठीक नहीं रहेगा लाइन कैसे मिलेगी इसलिए शासन स्तर पर सक्षम लोगों को प्रयास करना चाहिए की 33000 केवीए के जर्जर तार को बदला जाये।
No comments