श्री सुदिष्ट बाबा पीजी कॉलेज के शिक्षकों को नहीं मिला दो माह से वेतन, शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार
बलिया : श्री सुदिष्ट बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी रानीगंज बलिया के समस्त शिक्षक व शिक्षण क्षेत्र कर्मचारियों ने पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य बहिष्कार कर दिया गया है जिससे स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गई है। शिक्षकों ने बताया कि अकारण दो महीने से अधिक समय से उनका वेतन भुगतान अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया है। इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेज कर इस संदर्भ में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम लोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर है भूखे पेट शिक्षण कार्य संभव नहीं है जिसके चलते हम लोग शिक्षण कार्य से विरत हो गए हैं।
इस संदर्भ में जानकारी के लिए कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
इस संदर्भ में उक्त पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के एक मंत्री के दबाव में वेतन भुगतान अकारण रोक दिया गया है। जिससे छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों में रोष बढ़ रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments