जोश प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का दुद्धेश्वर नाथ मेले में हुआ पुरस्कार वितरण,खिलाड़ियों के खिले चेहरे
गड़वार (बलिया) युवक मंगल दल की ओर से हनुमानगंज ब्लाक के बरवां गांव स्थित दुद्धेश्वर नाथ मेले में बुधवार की देर रात जोश प्रतियोगी परीक्षा 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पांचवी से आठवीं तक आल ओवर टापर में राजवीर प्रताप सिंह को प्रथम स्थान मिला जबकि अमन यादव द्वितीय और हिमांशु चौहान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 9 वीं से 12 वीं तक आल ओवर टापर में सचिन शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया जबकि आयुष गुप्ता द्वितीय एवं नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के अलावा आम लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल,पंखा, ट्राफी,स्मृतिचिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं विशिष्ट सुखपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाएं हर गांव में होनी चाहिए,ताकि छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति जोश पैदा हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वो उतना ही दहाड़ेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में आए शेरवाकला के प्रधानाचार्य राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शंकर रावत ने योगासन कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको हतप्रभ कर दिया। वहीं जोश प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों धावकों को भी सम्मानित किया गया। 1600 मीटर के दौड़ में सुशील कुमार प्रथम,प्रदीप राजभर द्वितीय एवं श्री भगवान गोंड तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर के दौड़ में प्रशांत कुमार प्रथम,सत्य प्रकाश द्वितीय एवं पंकज राजभर ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर
के दौड़ में लड़कियों में निधि वर्मा प्रथम,पूनम यादव द्वितीय तथा शालू यादव तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान,अजय सिंह,मनोज शाह, सुबाष चौहान, स्वामीनाथ यादव, सुनील यादव, हरखनाथ चौहान, सुबेदार सिंह चौहान,जितेन्द्र प्रजापति,एखलाक अहमद,साजिद अंसारी,लक्ष्मण शर्मा,प्रमोद वर्मा एवं मुकेश चौहान मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments