Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जय श्रीराम के उद्धघोष के साथ सीओ बैरिया व अध्यक्ष प्रतिनिधि ने रिमोट कंट्रोल से किया रावण का दहन



रेवती (बलिया) जय मां दुर्गा पूजा समिति समिति बड़ी बाजार पोखरा के सौजन्य से विजय दशमी के पर्व पर काली माता के स्थान के समीप रात नौ बजे रावण दहन का आयोजन किया गया। पांच हजार से अधिक दर्शकों की उपस्थिति में सीओ बैरिया फहीम कुरैशी व नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से रिमोट से रावण के पुतले में आग लगायी गई। आग लगते ही जय श्रीराम के उद्घघोष व पटाखों की तेज आवाज के साथ रावण धू धू कर जलने लगा। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, आयोजन समिति के सतीष गुप्ता, विशाल केशरी, राजू गुप्ता, सूरज गुप्ता, कलयुगी पांडेय, गोलू पटेल आदि मौजूद रहे।




पुनीत केशरी

No comments