बड़ी कार्रवाई: 80 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट, 8 भट्टियाँ ध्वस्त
बड़ी कार्रवाई: 80 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट, 8 भट्टियाँ ध्वस्त
मनियर (बलिया)। अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मनियर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घाघरा नदी के उस पार, थाना मनियर क्षेत्र व बिहार बॉर्डर स्थित इलाके में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 80,000 लीटर लहन,8 अवैध शराब बनाने वाली भट्टियाँ तथा लहन, नवसादर, फिटकरी सहित अन्य उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया। छापेमारी के समय शराब तैयार करने या बेचने से संबंधित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक अंकित यादव, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, वकील कुमार, कमला यादव, तथा कांस्टेबल रामपाल यादव, आलोक कुमार, जगदीश पटेल, भानु प्रताप यादव और आकाश यादव शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश चंद्र शुक्ला तथा क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत मनियर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है।
—मनु तिवारी




No comments