विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर खरिका ग्राम के ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर दिया धरना
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक परिसर पर बुधवार के दिन ग्रामसभा खरीका के दर्जनो ग्रामीणो ने विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पीयूष पाण्डेय व लक्ष्मण पाण्डेय के नेतृत्व में तीन घंटे तक धरना दिया।
ग्रामीणो का आरोप था कि विकास कार्यो में भ्रष्टाचार हुई है। इस प्रकरण को जांच के लिए अनेको बार संबंधित अधिकारियो को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई जांच नही हुई।नाली क्षतिग्रस्त है व सोलर लाइट भी गांव में नही दिख रहे है।आंदोलनकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर उक्त धरना दिया।अंत में वीडियो की अनुपस्थित में सचिव सुनिल श्रीवास्तव को पत्रक दिया।
पुनीत केशरी


No comments