सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ताला तोड़कर चावल की चोरी,पुलिस जांच में जुटी
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के नारायनपाली गांव में शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का खिड़की तोड़कर आठ बोरी चावल का चोरी कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।नारायनपाली गांव निवासी सनम देवी ने रविवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि वो शिव गुरु सहायता समूह की अध्यक्ष हैं और नारायनपाली गांव में सस्ते गल्ले की दुकान चलाती हैं।राशन वितरण के लिए दुकान में चावल व गेंहू रखा था।जिसमें से अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर आठ बोरी चावल की चोरी कर लिया गया है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments