पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी संकल्पित है : शिवेन्द्र बहादुर सिंह
गड़वार (बलिया) रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जोन की समीक्षा बैठक प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीमें प्रत्येक गांवों के लिए गठित करके एवं अभियान चलाकर पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित कर रहे हैं। पार्टी के रसड़ा विधानसभा के नेता शिवेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को सिकरिया कला में समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है,साथ ही नेताजी द्वारा बनाया गया आरएसएस टीम के लिए प्रत्येक ग्राम सभा मे कमांडर बनाया जा रहा है, जिसमें 18 जनवरी को आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें वर्दी सहित अन्य सामानों का भी वितरण किया जाएगा। नेताजी के निर्देश पर इस अभियान को दिन-रात एक करके पार्टी के कार्यकर्ता मिशन को कामयाब करने के लिए जी जान से जुट गए हैं। इस मौके पर वार्ड नंबर 38 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,प्रदीप कुमार गिरी,मनोज कुमार राजभर,धनंजय राजभर,सनोज राजभर,राकेश कुमार,प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments