Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हिन्दू एक होंगे तभी भारत विश्वगुरू बन पायेगा





रेवती (बलिया) हजार वर्ष तक भारत में किसी न किसी विदेशी आक्रांता का शासन व प्रभाव रहा फिर भी हम गुलाम नही हुए। हमारा संघर्ष लगातार चलता रहा। काफी लंबे समय हिन्दू प्रताड़ित होता रहा बावजूद हमारा सनातन धर्म कायम रहा। उपरोक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि गोरख प्रान्त के आरएसएस के कार्यवाहक प्रचारक विनय कुमार ने रेवती नगर के बीज गोदाम के पास आयोजित हिन्दू सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्व होने पर पूरे देश में हिन्दू धर्म को जाग्रत करने तथा विश्व गुरु बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभिन्न संगठनों द्वारा खंड स्तर से ग्राम स्तर तक पंच पर्व अभियान के साथ जन जागरण चलाया जा रहा है। सनातन धर्म कायम रहेगा तभी हिन्दू धर्म सुरक्षित रहेगा। 

सम्मेलन को प्रजापति ब्रम्ह कुमारी की समता बहन, समाजसेवी डा. आरबीएन पांडेय,  डा. गुरु नारायण पांडेय, नीलेश उपाध्याय,डा. पारसनाथ भगत आदि ने संबोधित किया। इस दौरान भोला ओझा, मुकेश पांडेय, मांझिल पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी, राकेश पांडेय,शांतिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।



पुनीत केशरी

No comments