संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती को लेकर गड़वार में हुआ ध्वज-पूजन
गड़वार(बलिया) संत शिरोमणि रविदास जी की आगामी एक फरवरी को जयंती को लेकर शुक्रवार की देर शाम पियरिया मार्ग स्थित संत रविदास जी के निर्माणाधीन मंदिर पर श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा पूजन-अर्चन कर ध्वज स्थापना किया गया,और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। वहीं जयंती के अवसर पर गड़वार कस्बा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर पर पूजन- हवन के पश्चात हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं दो फरवरी को वृहद् भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दद्दन राम, मुन्ना प्रसाद,अनिल कुमार,रामाश्रय,मन्नु सिंह,शंकर भारती, सतीश उपाध्याय, करन साहनी,अंजनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments